Header Ads

ad728
  • Breaking News

    कोरोना के नए वैरिएंट पर अलर्ट, मरीज के संपर्क में आए 50 लोगों का पता लगा


    मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना का नया वैरिएंट पाया गया है। इसके बाद यहां पर काफी सतर्कता बरती जा रही है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने नए वैरिएंट से संक्रमित सात से पांच के कांटैक्ट्स को तलाश करने में जुट गया है। ऐसे 50 लोगों की तलाश कर ली गई है जो इन पांच संक्रमितों के संपर्क में आए थे। इसके बाद इनका सैंपल भी टेस्ट के लिए भेजा गया है। गौरतलब है कि इंदौर में एवी.4 वैरिएंट से संक्रमित सात लोग मिले हैं। इसके बाद यहां हड़कंप मच गया है।

    आर्मी अफसरों की कांटैक्ट हिस्ट्री तलाशेगी मिलिट्री
    अधिकारियों के मुताबिक सात संक्रमितों में से पांच सिविलियन हैं। वहीं दो सीनियर आर्मी अफसर हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक सभी 50 कांटैक्ट्स एसिप्टोमैटिक हैं। पिछले महीने इनके अंदर किसी तरह के लक्षण नहीं पाए गए हैं। चीफ मेडिकल और हेल्थ अफसर डॉक्टर बीएस सैत्या ने कहा कि आर्मी अफसरों के कांटैक्ट्स के सैंपल मिलिट्री कलेक्ट करेगी। 

    जीनोम सीक्वेंसिंग में चला था पता
    दिल्ली में इंदौर के सात मरीजों की जीनोम सीक्वेंसिंग कराई गई थी। इसमें इस नए व घातक वैरिएंट की पुष्टि हुई है। माना जाता है कि यह पूर्व में मिले डेल्टा वैरिएंट से ज्यादा संक्रामक है। एमजीएम मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट की एचओडी डॉ. अनीता मुथा के मुताबिक, एवाई.4 वेरिएंट डेल्टा वैरिएंट का नया रूप है। यह न तो डेल्टा है और न ही डेल्टा प्लस। दुनियाभर में इस वैरिएंट के सबसे ज्यादा मामले ब्रिटेन में सामने आए हैं। अमेरिका में भी इसका असर देखने को मिल रहा है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728