Header Ads

ad728
  • Breaking News

    EPFO Alert: पीएफ खाताधारकों की जमा-पूंजी पर ऑनलाइन धोखाधड़ी का खतरा


    कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने अपने पीएफ अंशधारकों को ऑनलाइन धोखाधड़ी के खतरे को लेकर चेतावनी जारी की है। ईपीएफओ ने ट्वीट किया कि अगर कोई व्‍यक्ति खुद को पेंशन फंड संस्‍था का सदस्‍य बताकर आपके खाते से जुड़ी या दूसरी गोपनीय जानकारियां मांगता है तो उसे बिलकुल ना दें। ईपीएफओ ने कहा कि संगठन अंशधारक से आधार, पैन, यूएएन, बैंक अकाउंट या ओटीपी जैसी जानकारियां फोन कॉल्‍स या सोशल मीडिया के जरिये नहीं मांगता है। साथ ही ईपीएफओ ने बताया कि पीएफ अंशधारक कैसे फर्जीवाड़े से बच सकते हैं।

    ईपीएफओ ने दी सलाह

    ईपीएफओ ने सलाह देते हुए कहा कि वह पीएफ खाताधारकों को अपनी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए पैसे जमा करने के लिए भी नहीं कहता है। इसे देखते हुए ईपीएफओ ने व्यक्तिगत जानकारी मांगने वाले कॉल का जवाब नहीं देने की सलाह दी है। अधिक जानकारी और शिकायत निपटाने के लिए, खाताधारक https://epfigms.gov.in पर ईपीएफओ से संपर्क कर सकते हैं या टोल-फ्री नंबर 1800-118-005 पर फोन कर सकते हैं। ईपीएफओ सदस्य चाहें तो सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्लेटफॉर्म उमंग ऐप पर इन सेवाओं के बारे में जानकारी ले सकते हैं।

    उठाना पड़ सकता है बड़ा आर्थिक नुकसान

    भविष्‍य निधि संगठन ने कहा कि नौकरियां बदलने वाले कर्मचारियों पर साइबर अटैक का खतरा सबसे ज्‍यादा रहता है। लिहाजा, उन्‍हें ज्‍यादा सतर्क रहने की जरूर है। अगर पीएफ अंशधारक को कोई फिशिंग कॉल या मैसेज आता है तो तत्‍काल उसकी रिपोर्ट करें। ईपीएफओ की सर्विसेस के लिए लिए जाने वाले चार्जेज का भुगतान ऑफिशियल चैनल के जरिये ही चुकाएं। पेमेंट के लिए कोई भी अनाधिकृत मांग साइबर अपराधियों का कारनामा ही होगा इससे आपको बड़ा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है।

    क्या करते हैं हैकर्स

    हैकर्स आपकी निजी जानकारी चुरा कर ईपीएफ खाते में लॉग इन कर सकते हैं और जमा रकम के साथ धोखाधड़ी कर सकते हैं। धोखाधड़ी के कई मामले हाल ही में सामने आए हैं जहां हैकर्स ने धोखाधड़ी के शिकार लोगों के पीएफ खाते में लॉग इन किया और उनकी जानकारी के बिना पूरे पैसे निकाल लिए। जिन लोगों ने हाल ही में अपनी नौकरी बदली है और अभी तक अपने ईपीएफ खाते को नई कंपनी में ट्रांसफर नहीं किया है, उन्हें ऐसे साइबर हमलों का अधिक खतरा है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728