अशोकनगर में खाद न मिलने से परेशान किसान ने खाया जहर, परिजनों का आरोप-15 दिन से खाद के लिए लगा रहे थे लगातार चक्कर
धनपाल बारिश की वजह से फसल बर्बाद होने और अब खाद न मिलने से लंबे सम से परेशान चल रहे थे. जानकारी के अनुसार धनपाल यादव की उम्र 40 साल थी. वो बुधवार की रात करीब 8.30 बजे अपने घर पहुंचे थे और थोड़ी देर बाद रात को उसने कीटनाशक खा लिया. जिसके बाद धनपाल को अशोकनगर जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया.
खाद ना मिलने से परेशान थे धनपाल
परिजनों का आरोप है कि खाद न मिलने पर उसने सल्फास खाकर अपनी जान दे दी. धनपाल के भतीजे विवेक ने बताया कि वो 10-15 दिन से खाद के लिये परेशान था. पुलिस के मुताबिक ईसागढ़ स्वास्थ्य केंद्र से जिला चिकित्सालय भेजे जाने से पहले ही धनपाल की मौत हो गई थी. हालांकि मौत का कारण पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा.
विवेक यादव ने बताया कि उसके चाचा ने सल्फास खा कर जान दी है. दरअसल एक और वजह सामने आ रही है कि धनपाल की 12 बीघा सोयाबीन की फसल पूरी तरह से खराब हो चुकी थी. जिसकी वजह से वो पहले से परेशान चल रहा था. आगामी फसल बोने के लिये तैयार है, लेकिन खाद ना मिल पाने से बुआई नहीं हो पा रही थी.
कोई टिप्पणी नहीं