ग्वालियर में वापस कोरोना की दस्तक, 22 दिन बाद मिले 2 संक्रमित मरीज; स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट
जिले में अब 2 कोविड पॉजिटिव मरीज हो गए हैं. दोनों ही संक्रमित मरीज हाल ही में बाहर से आए हैं. इनमें एक सेना का जवान और एक मेडिकल स्टूडेंट है. 22 दिन पहले 6 अक्टूबर पितृ मोक्ष अमावस्या के दिन 18 महीने 12 दिन बाद ग्वालियर में एक्टिव केस जीरो हुए थे.
बड़े शहरों में मिलने लगे हैं नए मरीज
एक बार फिर कोरोना राज्य में पैर पसार रहा है. बाहर से जो लोग लौटकर आ रहे हैं. उनके कारण केस एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. प्रदेश के भोपाल, इंदौर और जबलपुर के बाद अब ग्वालियर में भी नए कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं. वहीं अब दीपावली भी है त्यौहार को देखते हुए बाजार खचाखच भरे हुए हैं. इन भरे बाजारों में लोग कोरोना से बेखौफ खरीदारी भी करते नजर आ रहे हैं. न कोई मास्क लगा रहा है और न ही कोई सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नजर आ रहा है. यहां तक की प्रशासन भी कोविड गाइडलाइन का पालन कराने में दिलचस्पी नहीं ले रहा है.
गुरुवार रात को स्वास्थ्य विभाग से जारी रिपोर्ट में 2435 जांच सैंपल में से 2 लोगों की रिपोर्ट में कोरोना होने की पुष्टि हुई है. ग्वालियर में 6 अक्टूबर को एक्टिव केस जीरो हो गए थे. जिसके बाद से एक भी केस नहीं मिला था. अब 22 दिन बाद फिर से कोविड के दो मरीज मिलने के बाद कोरोना ने दस्तक दे दी है.
बाहर से आए लोग हैं कोविड पॉजिटिव
गुरुवार को ग्वालियर में मिले दो कोविड मरीज में से एक सेना का जवान है और दूसरा मेडिकल कॉलेज का स्टूडेंट. सेना का जवान अजमेर राजस्थान से 10 दिन पहले ही ग्वालियर लौटा है. तभी से उसे खांसी, जुकाम हो रहा था. जिस पर उसने कोविड टेस्ट कराया तो वह पॉजिटिव निकला है. जवान वैक्सीन की दोनों डोज ले चुका है. साथ ही दूसरा मरीज मेडिकल कॉलेज का छात्र है. वो 5 दिन पहले मनाली टूर करके लौटा है. स्वास्थय गड़बड़ होने पर कोविड टेस्ट कराया था. जिसमें उसे भी कोरोना होने की पुष्टि हुई है. वह भी वैक्सीन डोज ले चुका है.
कोई टिप्पणी नहीं