IND vs NZ: भारत के रहने वाले क्रिकेटर ने छीनी टीम इंडिया से जीत, रोहित-विराट का विकेट लेकर बना न्यूजीलैंड के लिए हीरो
टी-20 विश्व कप 2021 के बड़े मुकाबले में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों 8 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी। भारतीय बल्लेबाजों का शर्मनाक प्रदर्शन लगातार दूसरे मैच में भी जारी रहा और कीवी गेंदबाजों के आगे टीम का कोई भी बैट्समैन क्रीज पर टिककर नहीं खेल सका। ट्रेंट बोल्ट की रफ्तार और ईश सोढ़ी और मिचेल सैंटनर की घूमती गेंदों के आगे विराट एंड कंपनी ने आसानी से घुटने टेक दिए। सैंटनर और सोढ़ी ने असल मायनों में कीवी टीम की जीत की कहानी लिखी। भारत से ताल्लुक रखने वाले ईश सोढ़ी टीम इंडिया के बल्लेबाजों पर काल बनकर टूटे और उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा का विकेट चटकाकर न्यूजीलैंड के लिए जीत की कहानी लिखी।
सोढ़ी ने अपने चार ओवर के स्पैल में महज 17 रन खर्च किए दो ओवर के अंदर ही पहले रोहित और फिर कप्तान कोहली को चलता किया। सोढ़ी और सैंटनर ने बीच के ओवरों में लगातार कसी हुई गेंदबाजी की और भारतीय बल्लेबाजों को हाथ खोलने का कोई मौका नहीं दिया, जिसके चलते दबाव बढ़ता चला गया और भारतीय बल्लेबाज खराब शॉट खेलने को मजबूर हो गए। सैंटनर सोढ़ी से भी ज्यादा किफायती रहे और उन्होंने अपने चार ओवर में मात्र 15 रन दिए। दोनों ने मिलकर आठ ओवर में महज 32 रन दिए। कीवी टीम की स्पिन जोड़ी ने 7 से 15 ओवर के बीच में टीम इंडिया के बैट्समैनों को एक बाउंड्री तक नहीं लगाने दी और वहीं मैच का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित हुआ।
ईश सोढ़ी टी-20 इंटरनेशनल में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। सोढी ने कप्तान विराट कोहली को आउट करते ही भारत के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 18 विकेट पूरे कर लिए हैं। साल 2016 टी-20 विश्व कप में भी सोढ़ी और सैंटनर ने मिलकर कहर बरपाया था और सात विकेट चटकाकर कीवी टीम की जीत की कहानी लिखी थी। इन दोनों के अलावा ट्रेंट बोल्ट ने भी बढ़िया गेंदबाजी की और तीन विकेट अपने नाम किए।
कोई टिप्पणी नहीं