विवाद के बाद सब्यसाची ने मंगलसूत्र का विज्ञापन लिया वापस, मध्य प्रदेश के गृहमंत्री ने दिया था अल्टीमेटम
फैशन और ज्वैलरी डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी मंगलसूत्र के विज्ञापन को लेकर कड़ी आलोचना झेल रहे थे जिसके बाद उन्होंने अपना यह प्रमोशन कैंपेन वापस ले लिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर इससे किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो वह माफी मांगते हैं। विज्ञापन पर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने उन्हें 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी थी कि अगर उन्होंने इसे नहीं हटाया तो एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। बीजेपी नेता की चेतावनी के बाद रविवार को सब्यसाची ने यह विज्ञापन वापस ले लिया।
सोशल मीडिया पर लिखा पोस्ट
सब्यसाची की कंपनी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया और लिखा कि ‘मंगलसूत्र कैम्पेन का मकसद संस्कृति और धरोहर की विस्तृत रूप से चर्चा करना था। इस अभियान का मकसद सेलिब्रेशन था और हमें इस बात का गहरा दुख है कि इससे हमारे समाज के एक वर्ग की भावनाएं आहत हुई हैं इसलिए हमने इस अभियान को वापस लेने का फैसला लिया हैं।‘
विज्ञापन को बताया अश्लील
सब्यसाची ने इंटिमेट फाइन ज्वैलरी कलेक्शन लॉन्च किया है। उन्होंने रॉयल बंगाल मंगलसूत्र और बंगाल टाइगर आइकन नेकलेस कलेक्शन की तस्वीरें शेयर कीं। एक फोटो में मंगलसूत्र का विज्ञापन कर रही महिला ने ब्रा पहने है। उसके साथ मेल मॉडल भी है। विरोध कर रहे लोगों ने इस विज्ञापन को अश्लील बताया।
कई ब्रांड्स निशाने पर
बता दें कि पिछले कुछ दिनों में कई ब्रांड्स सोशल मीडिया पर निशाने पर आए हैं। इनमें फैब इंडिया और डाबर जैसी कंपनियां हैं। विरोध के बाद दोनों ही कंपनियों ने अपने विज्ञापन वापस ले लिए थे।
कोई टिप्पणी नहीं