अमेरिका शिफ्ट होते ही चमकी उन्मुक्त चंद की किस्मत, बिग बैश लीग की फ्रेंचाइजी टीम मेलबर्न रेनेगेड्स का मिला कॉन्ट्रैक्ट
भारत को अपनी कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप जिता चुके उन्मुक्त चंद ने इसी साल अगस्त में संन्यास की घोषणा की थी और इसके बाद वह अमेरिका शिफ्ट हो गए। अमेरिका में माइनर लीग क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने का उन्मुक्त को खास तोहफा मिला है। बिग बैश लीग (बीबीबीएल) की फ्रेंचाइजी टीम मेलबर्न रेनेगेड्स ने उन्मुक्त को अपनी टीम में शामिल किया है। उन्मुक्त के करियर का आगाज तो शानदार हुआ था, लेकिन इसके बाद उनका डाउनफॉल शुरू हो गया। भारत में लंबे समय तक संघर्ष करने के बाद उन्मुक्त ने बीसीसीआई को अपने संन्यास का फैसला बताया और इसके बाद अमेरिका शिफ्ट हो गए।
मेलबर्न रेनेगेड्स ने ट्विटर पर अपने अधिकारिक हैंडल से इसकी घोषणा की है। उन्मुक्त हाल में ही कैरिबियन प्रीमियर लीग के दौरान स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंटरी करते हुए नजर आए थे। 2012 में उन्मुक्त की कप्तानी में टीम इंडिया ने अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था। इसके बाद 2011-12 में उन्हें कैस्ट्रोल जूनियर क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया। साल 2012 उन्मुक्त के लिए काफी शानदार रहा, लेकिन इसके बाद वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बड़े मंच पर फेल हुए। डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद वह टीम इंडिया में जगह बनाने में फेल हुए, जिसके बाद उन्होंने भारत छोड़कर अमेरिका शिफ्ट होने का फैसला लिया। आपको बता दें कि बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों को आईपीएल के अलावा किसी और विदेशी टी20 लीग में हिस्सा लेने की इजाजत नहीं देता है।
कोई टिप्पणी नहीं