नागरिकों से जरूरी सामान स्टॉक करने को क्यों कह रहा है चीन, आदेश पर लग रहीं अटकलें
चीन सरकार ने अपने नागरिकों से इमरजेंसी हालात में जरूरी चीज़ों को स्टॉक करने को कहा है। अधिकारियों ने परिवारों से पर्याप्त मात्रा में खाद्य पदार्थ रखने का निर्देश जारी किया है। प्रशासन ने अधिकारियों से खाद्य पदार्थ की आपूर्ति बनाए रखने को कहा है।
चीन के इस नए निर्देश को लेकिन सोशल मीडिया साइट्स पर लोग अटकलें लगा रहे हैं। जिनपिंग सरकार ने अब तक स्पष्ट नहीं किया है कि लोगों ने सामान स्टॉक करने को क्यों कहा जा रहा है। एनालिस्ट चीन के इस कदम को चीन में फिर से बढ़ रहे कोरोना वायरस के केस से जोड़कर देख रहे हैं। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति ने लोगों से मंत्रालय की सलाह से चिंतित न होने की अपील की है।
चीनी कॉमर्स मिनिस्ट्री द्वारा जारी असामान्य नोटिस अक्टूबर में भारी बारिश के बाद आया है, जिसके कारण बाढ़ आई और फसलों को नुकसान पहुंचा है।
कोई टिप्पणी नहीं