Header Ads

ad728
  • Breaking News

    MP: पूर्व सीएम कमलनाथ ने साधा निशाना- किसान सड़क पर और शिवराज सरकार चुनावो में व्यस्त है


    मध्‍यप्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) ने किसानों (Farmers) को लेकर राज्‍य की शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला है. कमलनाथ ने प्रदेश में खाद संकट को लेकर राज्‍य की बीजेपी सरकार को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की.कमलनाथ ने एक के बादए क करीब छह ट्वीट कर शिवराज सरकार (Shivraj government) पर निशाना साधा है.

    पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि, खुद को किसान हितेषी बताने वाली शिवराज सरकार में खाद का संकट भयावह हो गया है. किसान एक-एक बोरी के लिए परेशान हो रहा है और रोज़ सड़कों पर प्रदर्शन कर रहा है. वहीं दूसरी तरफ़ खाद की जमकर कालाबाज़ारी भी जारी है

    किसान को भगवान भरोसे छोड़ चुनावों में व्यस्त सरकार

    कमलनाथ ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि, किसान सड़क पर है और पूरी शिवराज सरकार किसान को भगवान भरोसे छोड़ चुनावो में व्यस्त है. कमलनाथ ने अपले अगले ट्वीट में कहा कि, शिवराज जी कहते हैं कि मैं लोगों के घर रुकने के लिए इसलिये जा रहा हूं ताकि मैदानी हकीकत पता हो. कमलनाथ ने सवाल किया कि, शिवराज जी ,चुनावी क्षेत्रों को छोड़कर उन किसानों के बीच भी रहने जाइये ताकि आपको खाद के संकट की भी मैदानी हकीकत पता चल सके.

    इस भगवान से पुजारी दूर क्यों भाग रहा है ?

    कमलनाथ ने ट्वीट में आगे लिखा कि, खाद के संकट वाले क्षेत्रों में अभी चुनाव नहीं है , इसलिये आप वहां के किसानो की सुध भी नही ले रहे हैं. चुनावी क्षेत्रों में आपकी नौटंकी की सच्चाई को जनता अच्छी तरह जानती है ,चुनाव बाद क्षेत्र की जनता आपको ढूंढती रह जाएगी.

    मैं उपचुनावों वाले क्षेत्रों के मतदाताओं से कहना चाहता हूं कि शिवराज सरकार की यह हकीकत व सच्चाई देख लो,आपके क्षेत्रों में रोज आकर यह झूठी घोषणाएं करते हैं ,झूठ बोलकर ,झूठे सपने दिखाकर गुमराह करते हैं ,बाकी प्रदेश की स्थिति आप ख़ुद देख लीजिए.

    चुनावी क्षेत्रों में ही सारा दिखावटी विकास उतर आया

    कमलनाथ ने आगे कहा कि, प्रदेश में 17 साल से बीजेपी की सरकार है लेकिन ना आज किसानों को बोवनी के लिये खाद मिल पा रही है ,ना सस्ती बिजली ,ना युवा को रोजगार मिल पा रहा है और ना किसानों का कर्ज माफ हो रहा है.आज महंगाई चरम पर है ,पेट्रोल-डीजल-रसोई गैस के दाम आसमान को छू चुके हैं.शिवराज जी खुद चूल्हे में बनी रोटी खाकर मोदी जी को आईना दिखा रहे हैं. प्रदेश में कोयले का संकट है ,बिजली की अघोषित कटौती जारी है , सिर्फ़ चुनावी क्षेत्रों में ही सारा दिखावटी विकास उतर आया है.

    उन्‍होंने कहा कि, चुनाव तक यह आपको रोज झूठे सपने दिखाएंगे, रोज झूठे वादे करेंगे ,चुनाव बाद ये लोग ढूंढने से भी नजर नहीं आएंगे. कमलनाथ ने मतदाताओं से कहा कि, जनता महंगाई ,किसानों की परेशानी ,खाद का संकट,इनकी सरकार के समय का कोरोना प्रबंधन ,बढ़ती बेरोजगारी ,बढ़ता कुपोषण ,बढ़ती शिशु मृत्यु दर , बढ़ते अपराध ,झूठे वादों की वास्तविक तस्वीर देखकर ही अपना निर्णय लें .

    कोई टिप्पणी नहीं

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728