Header Ads

ad728
  • Breaking News

    PM नरेंद्र मोदी ने जर्मनी की चांललर एंजेला मर्केल से की मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों पर हुई चर्चा


    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल से जी-20 शिखर सम्मेलन के इतर मुलाकात की और दोनों नेताओं ने मजबूत द्विपक्षीय संबंधों पर विस्तृत बातचीत की और नजदीकी रणनीतिक भागीदारी बनाए रखने के लिए प्रतिबद्धता जताई। इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी के निमंत्रण पर यहां जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने आए मोदी के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर, विदेश सचिव हर्षवर्द्धन श्रृंगला और अन्य अधिकारियों ने भी मर्केल के साथ बैठक में हिस्सा लिया।

    विदेश मंत्रालय ने ट्वीट किया, ''प्रधानमंत्री मोदी और चांसलर मर्केल ने रोम में जी-20 शिखर सम्मेलन के इतर मुलाकात की। भारत-जर्मनी संबंधों पर विस्तार से चर्चा हुई। दोनों देशों के बीच मजबूत दोस्ती हमारे ग्रह के लिए भलाई के कार्यों को और मजबूत करेगी।'' एक अन्य ट्वीट में मंत्रालय ने कहा, ''जर्मनी के साथ नजदीकी साझेदारी बनाए रखने की हमारी प्रतिबद्धता को एक बार फिर दोहराते हैं।''

    जी-20 शिखर सम्मेलन के इतर प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैन्युएल मैक्रों, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन त्रुदू, सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सेन लूंग और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जई-इन सहित विश्व के कई नेताओं से वार्ता की।

    कोई टिप्पणी नहीं

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728