Header Ads

ad728
  • Breaking News

    गांव में पानी के बोरवेल में लगी आग देखकर सभी हैरान, प्रशासन ने गांव वालों को दी चेतावनी; जानिए क्या है मामला

     


    मध्य प्रदेश के पन्ना (Panna) जिला स्थित झुमटा गांव (Jhumta Village) में एक अनोखी घटना सामने आई है. यहां पर बोरवेल (Borewell) से ज्वलनशील गैस का रिसाव (flammable gas leak) हो रहा है. यह घटना गांववालों के बीच कौतूहल का विषय बनी हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंचीं. इसके बाद गांववालों को समझाकर उन्हें आग से दूर रहने की चेतावनी दी है.

    घटना मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के गांव झुमटा की है. करीब 15 दिन पहले यहां सरकारी विद्यालय परिसर में पानी के लिए बोरवेल कराया जा रहा था. इस दौरान यहां पर ज्वलनशील गैस निकलने के कारण आग लग गई थी. प्रशासन ने दमकल की मदद से आग पर काबू पाया. इसके बाद देहरादून से विशेषज्ञों की एक टीम बुलवाई गई. विशेषज्ञों की टीम ने गैस और पानी का परीक्षण कर सुरक्षा को देखते हुए बोर में एक बड़ी चिमनी लगाई है. इसके ऊपरी भाग में आग निकलती दिखायी देती है.

    गांव के अन्‍य बोरवेल से हो रहा गैस रिसाव, प्रशासन की टीम पहुंची

    इस घटना के बाद दो-तीन दिन पहले गांव के अन्य कई बोरवेल से भी गैस रिसाव की सूचना मिली थी. इस पर शनिवार को पन्ना कलेक्टर संजय मिश्रा और पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा गांव पहुंचे. अधिकारियों ने यहां पर ग्रामीणों की चौपाल लगाकर उनकी बात सुनी और समझाया. कलेक्टर ने कहा कि गांव में जिन-जिन बोरवेल से गैस निकल रही है, गांववाले उनसे पर्याप्त दूरी बनाकर रखें. इसके अलावा कोई भी ज्वलनशील वस्तु बोरवेल के पास नहीं ले जाएं. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार विशेषज्ञों की एक टीम जल्द ही फिर से गांव पहुंचेगी. यह सभी बोरवेल की जांच करेगी. साथ ही यह भी ग्रामीणों से कहा गया है कि कुछ समय बाद गैस का रिसाव बंद होने की संभावना है.

    कोई टिप्पणी नहीं

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728