सतना में धर्मांतरण के शक के चलते मचा बवाल, पुलिस और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की; प्रेग्नेंट कॉन्स्टेबल घायल
शहर में नवरंग पार्क के सामने चर्च ऑफ गॉड है. उसके फादर बीजू थॉमस हैं. सुबह कुछ लोगों ने सूचना दी कि वहां धर्मांतरण किया जा रहा है. इस सूचना के मिलते ही वहां बड़ी संख्या बजरंग दल के लोग पहुंच गए. सूचना के बाद सब-इंस्पेक्टर शैलेन्द्र पटेल भी फोर्स के साथ पहुंच गए. लेकिन जब सब चर्च के अंदर पहुंचे तो देखा वहां प्रार्थना हो रही थी.
फादर ने कहा हर रविवार को होती है प्रार्थना
इसके बाद पुलिस ने बजरंगियों को बाहर कर दिया. सीएसपी और कोलगवां टीआई भी आए, तो बातचीत शुरू हुई. फादर ने कहा कि हर रविवार 9 से 11 प्रार्थना होती है. हम वही कर रहे हैं. वहां मौजूद लोगों से भी पूछताछ की, तो पता चला कि सभी स्वेच्छा से आए हैं. जिसके बाद सीएसपी ने बजरंगियों को वहां से भेज दिया. इसके बाद शाम को थाना में बयान होने लगे.
वहां मौजूद कुछ लोग सड़क पर टायर जलाकर चक्काजाम करने लगे. बयान दे रहे लोग भी सड़क पर आ गए. पुलिस की समझाइश के बाद भी नहीं माने, तो धक्का-मुक्की करने लगे. धक्का-मुक्की के दौरान गर्भवती कॉन्स्टेबल प्रियंका सिंह पटेल को चोट लग गई.
एडिशनल एसपी एसके जैन को सौंपी गई जांच
आरोप है कि महिला आरक्षक को किसी का हाथ लग गया. इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिस के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी. यहीं से माहौल बिगड़ गया. पुलिस कर्मचारियों ने सीएसपी महेंद्र सिंह चौहान का इशारा मिलते ही बजरंगियों की पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान बजरंग दल के राजबहादुर मिश्रा, सचिन शुक्ला, सौरभ सिंह, ऋषभ शुक्ला, अनंत मिश्रा भी घायल हो गए. इन्हें कोलगवां थाना पुलिस ने देर शाम एसपी धर्मवीर सिंह के सामने पेश किया गया. एसपी ने मामले की जांच एडिशनल एसपी एसके जैन को सौंप दी है.
कोई टिप्पणी नहीं