Header Ads

ad728
  • Breaking News

    जी-20 समिट के लिए भी चीन से बाहर नहीं जाएंगे जिनपिंग, 650 दिनों से विदेश नहीं गए


    चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग G20 शिखर सम्मेलन में वर्चुअली ही भाग लेंगे। रिपोर्टर्स बताती हैं कि जिनपिंग चीन में रहकर कोरोना वायरस पर फोकस करना चाहते हैं। चीनी विदेश मंत्रालय हुआ चुनयिंग ने कहा है कि विदेश मंत्री वांग यी व्यक्तिगत रूप से रोम में शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे लेकिन जिनपिंग रोम में होने बैठक में वर्चुअली ही महत्वपूर्ण भाषण देंगे। इस बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन सहित कई देश के नेता शामिल होंगे।

    चीनी सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी अगले महीने एक बड़ी राजनीतिक बैठक आयोजित करने की तैयारी कर रही है। इस बैठक में शी जिनपिंग को राष्ट्रपति का तीसरा कार्यकाल मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। बता दें कि 18 जनवरी 2020 के बाद से जिनपिंग ने चीन नहीं छोड़ा है। जनवरी 2020 में उन्होंने आखिरी दौरे पर म्यांमार गए थे।

    हाल ही में चीन में कोरोना वायरस को देखते हुए कई शहरों में फिर से लॉकडाउन लगा दिया गया है। पांच दिन पहले ही वुहान शहर को एक बार फिर से बंद कर दिया गया है। चीनी सरकारी मीडिया के रिपोर्ट्स मुताबिक जिनपिंग कोरोना वायरस से डील करने पर फोकस कर रहे हैं और यही कारण है कि वह बाहर के देश नहीं जा रहे हैं।

    शी जिनपिंग को चीन से निकले 650 दिन से अधिक हो चुके है।  G20 देशों के नेताओं में यह सबसे लंबी अवधि है जब किसी देश के पीएम विदेश न गए हों। चीन इस बारे में जानकारी देने से बार-बार इनकार किया है कि क्या शी अगले महीने स्कॉटलैंड में COP26 जलवायु शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे या नहीं।

    कोई टिप्पणी नहीं

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728